Maharashtra

कल्याण में चचेरे भाई की हत्या करने वाला गिरफ्तार

मुंबई, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । कल्याण के काटेमानवली इलाके में अपने चचेरे भाई की हत्या करने वाले आरोपित को कोलसे वाड़ी पुलिस स्टेशन की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार रामसागर दूबे और उनके चचेरे भाई रंजीत दूबे के बीच उनके गांव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते राम सागर ने कल्याण के नाना पावसे चौक पर बुधवार देर रात रंजीत दूबे की हत्या कर दी और फरार हो गया। कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन की टीम ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इसके बाद इस मामले की छानबीन करते हुए आरोपित को आज गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की छानबीन जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top