Haryana

सोनीपत में पशु तस्करी का खुलासा, एक गिरफ्तार, दो फरार

महिंद्रा         पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त के पास उपस्थित लोग
20 Snp-  सोनीपत: गिरफ्तार किया गया आरोपी,

सोनीपत, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत में गोहाना-जींद हाईवे पर गुरुवार को एक महिंद्रा

पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जब स्थानीय लोगों ने गाड़ी की जांच की तो उसमें

चार भैंसें और दो बछड़ों को क्रूरता से ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ पाया। ग्रामीणों ने तुरंत

पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तीन में से एक आरोपी को पकड़ लिया गया, जबकि दो फरार

हो गए।

गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें नशीले इंजेक्शन, कपड़ों के कई

जोड़े और रस्सियां बरामद हुईं। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यह वाहन एक बड़े पशु तस्करी

गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जो चोरी किए गए मवेशियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर

ले जाता है। गोहाना और आसपास के गांवों में पिछले कुछ महीनों से लगातार भैंस चोरी की

घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। ग्रामीणों को शक है

कि यह हादसा ऐसे ही किसी गिरोह से जुड़ा हो सकता है।

प्राथमिक जांच में पता चला कि ये मवेशी पंजाब के मानसा से

उत्तर प्रदेश ले जाए जा रहे थे। गाड़ी में पशुओं के लिए न तो कोई उचित व्यवस्था थी

और न ही भोजन-पानी की सुविधा। पुलिस ने मौके पर पकड़े गए ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर

दी है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है। ग्रामीणों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की

मांग की है, ताकि पशु तस्करी और चोरी जैसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। पुलिस इस मामले

की हर एंगल से जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top