Haryana

फरीदाबाद:मेले में सांस्कृतिक संध्या में थीम स्टेट ओडिशा के लोक कलाकारों ने बांधा समा

अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में बड़ी चौपाल पर दर्शकों के समक्ष प्रस्तुति देते ओडिशा के लोक कलाकार।

भगवान शिव को समर्पित शिव धी माही नृत्य की मनमोहक रही प्रस्तुति

फरीदाबाद, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में बुधवार को सांस्कृतिक संध्या में ओडिशा राज्य के लोक कलाकारों ने अपने पारंपरिक शास्त्रीय नृत्य और गायन से समा बांध दिया। सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि मेले के थीम स्टेट ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा और हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने ओडिशा के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की। पर्यटन निगम और कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में निरंतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर पर्यटकों का मनोरंजन किया जा रहा है। बड़ी चौपाल पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में ओडिशा प्रदेश के लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर खूब रंग जमाया। ओडिशा की प्रसिद्ध कोरियोग्राफर, नृत्यांगना एवं नृत्य अकादमी ओडिशा की सचिव पद्मश्री डा. अरुणा मोहंती द्वारा तैयार करवाई गई भगवान शिव को समर्पित शिव धी माही नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से लोक कलाकारों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। वहीं ओडिशा के पारंपरिक नृत्य, गायन और वादन की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर, स्पेशल रेजिडेंट कमिश्नर ओडिशा मृणालिनी दरसवाल, राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया, हरियाणा टूरिज्म कारपोरेशन के एमडी डा. सुनील कुमार, जीएम यूएस भारद्वाज, कुलदीप सिंह, ओडिशा मंडप के नोडल अधिकारी प्रणब कुमार चांद, पर्यटन निगम हरियाणा के एजीएम हरविंद्र सिंह, एजीएम राजपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top