RAJASTHAN

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ग्रैपलिंग टूर्नामेंट : जोधपुर के खिलाड़ियों ने जीते कांस्य पदक

jodhpur

जोधपुर, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग टूर्नामेंट 2025 में मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दो पदक जीतने में सफलता हासिल की। यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक़ ने इस पर प्रसन्नता जताई है।

मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के डीन एकेडमिक्स डॉ. ईमरान खान पठान ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में आयोजित इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने ये उपलब्धि हासिल की।

ग्रैपलिंग की नो जी स्टाइल स्पर्धा के अंडर 78 वेट कैटेगिरी में मगा राम चौधरी ने एक ही दिन में एक के बाद एक प्रतिध्वंदियो को पछाड़ते हुए काँस्य पदक जीतने में कामयाबी हासिल की। इसी तरह ग्रैपलिंग की जी स्टाइल स्पर्धा की अंडर 58 केटेगिरी में युवराज सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए काँस्य पदक प्राप्त किया। पठान ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स को प्रमोट करने के लिए विशेष ध्यान दे रहा है। इसी के मध्य नजर डीन स्पोर्टस डॉ. सैयद मोईनुल हक़ और स्पोर्ट्स सेक्रेटरी डॉ. साबेरा कुरैशी इस मिशन में लगे हुए है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top