Jammu & Kashmir

कोहरे के कारण कटरा से सांझी छत तक की हेलिकॉप्टर सेवा स्थगित

कोहरे के कारण कटरा से सांझी छत तक की हेलिकॉप्टर सेवा स्थगित

जम्मू, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । त्रिकुटा पहाड़ियों में बसे श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के तीर्थयात्रियों के लिए बारिश के मद्देनजर और कोहरे के कारण गुरुवार को कटरा से सांझी छत तक की हेलिकॉप्टर सेवा स्थगित कर दी गई है।

एक अधिकारी ने कहा कि बारिश के कारण त्रिकुटा पहाड़ियों में घना कोहरा छाया हुआ है जिसके कारण कटरा से सांझी छत तक की हेलिकॉप्टर सेवा स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि निलंबित हेलिकॉप्टर सेवा के कारण तीर्थयात्री या तो पैदल यात्रा कर रहे हैं या पिट्ठू, पालकी, टट्टू सेवा का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौसम में सुधार होने पर हेलिकॉप्टर सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। हालांकि उन्होंने कहा कि ट्रैक के किनारे तैनात श्राइन बोर्ड के कर्मचारी तीर्थयात्रियों को तीर्थयात्रा करते समय सतर्क और सावधान रहने के लिए मार्गदर्शन कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top