West Bengal

ग्राम पंचायत प्रधान के घर पर हमला, आरोप तृणमूल पर

तृणमूल कांग्रेस

उत्तर दिनाजपुर, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । तृणमूल कांग्रेस के ग्राम पंचायत प्रधान तृषा प्रमाणिक के घर पर हमले का आरोप पार्टी के ही एक वर्ग पर लगा है। घटना गुरुवार सुबह रायगंज के मराईकुरा ग्राम पंचायत इलाके की है। घटना का आरोप ग्राम पंचायत के तृणमूल सदस्य के बेटे पार्थ दास पर लगे है। हालांकि, उन्होंने आरोपों से इनकार किया है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय युवाओं के एक समूह ने सुबह करीब साढ़े चार बजे मराईकुरा ग्राम पंचायत प्रधान तृषा प्रमाणिक के घर पर हमला कर दिया। आरोप है कि पत्थर मारकर घर की खिड़कियां तोड़ दी गई। वहीं, गाली-गलौज भी की गई जिससे घर के लोगों में दहशत फैल गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर हमले में शामिल होने के आरोप में तृणमूल छात्र परिषद के सदस्य तनय शर्मा को पकड़कर थाने ले गयी। इस बीच, घटना की खबर पाकर तृणमूल ग्राम पंचायत सदस्य विश्वनाथ दास के बेटे पार्थ दास प्रधान के घर पहुंचे। लेकिन उनके आते ही प्रधान के पति तथा युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कुशल प्रमाणिक के साथ उनकी तीखी बहस हो गई।

पंचायत प्रधान के पति का आरोप है कि यह हमला पार्थ दास के नेतृत्व में किया गया है। हालांकि, पार्थ का दावा है कि उन्हें इस मामले के बारे में कुछ नहीं पता है। प्रधान के पति कुशल प्रमाणिक ने कहा कि इस हमले के पीछे कोई बड़ा गिरोह शामिल है। इस गिरोह को खोजने की जरूरत है। जब क्षेत्र के प्रधान ही असुरक्षित है तो निवासी कैसे सुरक्षित रहेंगे ?

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top