Chhattisgarh

कोरबा : पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, महिला की हालत नाजुक

पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई

कोरबा, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 50 वर्षीय गोपाल अग्रवाल ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी भावना अग्रवाल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना रात लगभग 3 बजे घर से कुछ दूरी पर पुराने एसईसीएल कालोनी में दुर्गा पंडाल के पास हुई।

गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले राहगीरों ने जब देखा तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर झुलसी भावना अग्रवाल को जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने आरोपि‍त पति गोपाल अग्रवाल को हिरासत में ले लिया है, जो मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।

पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है। भावना अग्रवाल की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top