CRIME

लखनऊ में युवक की गोली मारकर हत्या

घटना की जानकारी देते पुलिस उपायुक्त पश्चिमी

लखनऊ, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । काकोरी थाना इलाके में बुधवार देर रात को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने पत्रकारों को बताया कि बेहटा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय अंकित राजपूत की गोली मारकर हत्या की गई है। अभी तक जांच में पता चला है कि अंकित के परिचित कुछ लोग एक दुकान पर खड़े थे। कुछ लोगों से पहले खड़े लोगों से उनका झगड़ा हो गया। अंकित दुकान पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बात करने लगे। इस दौरान फिर से झगड़ा हुआ और उसी समय किसी ने अंकित को गोली मार दी। अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसने गोली चलाई है, इसको लेकर जांच चल रही है। कुछ लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। मृतक के जीजा रामू की ओर से तहरीर दी गई। पुलिस हर एक एंगल से मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top