West Bengal

दमदम स्टेशन पर लोकल ट्रेन में युवती से छेड़छाड़, कोलकाता पुलिस का होमगार्ड गिरफ्तार

कोलकाता, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । दमदम रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन में चढ़ते समय एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपत को गिरफ्तार कर लिया है, जो कोलकाता पुलिस के कोस्टल डिविजन में होमगार्ड के पद पर कार्यरत है। इस घटना के बाद स्टेशन पर हंगामा मच गया और यात्रियों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई होगी।

घटना बुधवार शाम करीब सात बजे की है। रोजाना की तरह दमदम स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ थी। एक युवती अप-शांतिपुर लोकल ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी एक व्यक्ति ने उसके साथ अश्लील हरकत की। अचानक हुई इस हरकत से युवती स्तब्ध रह गई, लेकिन तुरंत उसने विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया और उसे मौके पर ही घेर लिया।

युवती तुरंत दमदम जीआरपी थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान दीपंकर सेन के रूप में हुई है। वह कोलकाता पुलिस के कोस्टल डिविजन में बतौर होमगार्ड तैनात है। इस घटना के चलते रेलवे स्टेशन पर माहौल तनावपूर्ण हो गया।

घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। कई यात्रियों ने इसे महिला सुरक्षा की गंभीर समस्या बताया। भीड़भाड़ वाले स्टेशनों और लोकल ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top