Uttar Pradesh

महाकुंभ के पलट प्रवाह से काशी नगरी में भीषण जाम, अफसर मोर्चे पर डटे

महाकुंभ के पलट प्रवाह का निरीक्षण करते सीपी
पलट प्रवाह की भीड़

पुलिस कमिश्नर बोले- दर्शन के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी हमारी प्राथमिकता

वाराणसी, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ से लाखों श्रद्धालुओं का काशी में पलट प्रवाह (आगमन) अनवरत हो रहा है। श्रद्धालुओं के रेला से काशी दिन चढ़ने के साथ देर रात तक महाजाम से जूझ रही है। बुधवार शाम को पूरे नगर में वाहनों के जाम पहियों को गति देने के लिए पुलिस कमिश्नर फोर्स के साथ पूरे शहर में भ्रमण कर यातायात व्यवस्था को गति देने में जुट रहे। पुलिस कमिश्नर ने अत्यधिक भीड़ वाले स्थानों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख चौराहों और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण कर अफसरों को महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात संचालन में ट्रैफिक प्रबंधन में इच्छुक स्वयंसेवी संस्थाओं सहयोग भी मांगा।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि काशी में आ रहे श्रद्धालुओं के सहज, सुरक्षित व व्यवस्थित दर्शन के साथ सुरक्षित वापसी हमारी प्राथमिकता में है। उन्होंने बताया कि काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और श्रद्धालुओें के निरंतर आवागमन के दृष्टिगत महाशिवरात्रि पर्व तक सुगम यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक प्लान लागू होगा। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतें और किसी भी स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दें।

पुलिस आयुक्त ने शहर के मलदहिया, सिगरा, रथयात्रा, गुरूबाग, कमच्छा, भेलूपुर, रविन्द्रपुरी, रविदास गेट, मालवीय चौराहा, बनारस स्टेशन आदि स्थानों का भ्रमण किया। इस दौरान संबंधित एसीपी और थाना प्रभारी भी उनके साथ मौजूद रहे।

बताते चलें कि महाकुंभ के पलट प्रवाह से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग, गोदौलिया और चौक चौराहे पर लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे हैं। भीड़ के चलते पूरे इलाके में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पूरे शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग की है। ड्रोन कैमरे से भीड़ की निगरानी की जा रही है। गंगा आरती को सुरक्षा कारणों से 26 फरवरी तक रोक दिया गया है। शाम 6 बजे के बाद गंगा में नावें चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top