Madhya Pradesh

मप्र के पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता, सुरक्षा और आधारभूत संरचना विकसित करने टूरिज्म बोर्ड करेगा महत्वपूर्ण एमओयू

भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का पोस्टर

– जीआईएस में इंडिया हाईक्स, इंडिगो एयरलाइन्स, रेडबस, यूएन वुमन जैसी संस्थाओं के साथ होंगे एमओयू

भोपाल, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र के विस्तार और सुविधाएं विकसित करने के उद्देश्य से एमपी टूरिज्म बोर्ड द्वारा भोपाल में आगामी 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआईएस) में अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इंडिया हाईक्स, इंडिगो एयरलाइन्स, रेडबस, यूएन वुमन जैसी संस्थाओं के साथ पर्यटन गंतव्य स्थलों में महिला सुरक्षा, स्वच्छता के साथ ही पर्यटन सुविधाओं में विस्तार और कौशल विकास जैसे विषयों पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर होंगे।

पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में राज्य को सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने के विशेष प्रयास किए जा रहे है। इसी के तहत संयुक्त राष्ट्र महिला संस्था” (UN Women) के साथ होने वाले एमओयू का उद्देश्य महिलाओं के लिये पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करना है।

उन्होंने बताया कि “इंडिया हाइक्स” के साथ मिलकर प्रदेश में नई ट्रैकिंग रूट्स विकसित किए जायेगे। एक एमओयू REDBUS इंडिया प्राइवे लिमिटेड के साथ किया जाएगा, जिसके माध्यम से ओरछा में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट स्थापित की जाएगी। साथ ही इंडिगो एयरलाइंस के साथ मिलकर ग्वालियर के ऐतिहासिक किले पर पर्य़टकों की सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा।

पर्यटन स्थल बनेंगे महिलाओं के प्रति संवेदनशील

प्रमुख सचिव शुक्ला ने बताया कि ‘महिलाओं के लिये सुरक्षित पर्यटन स्थल’ जैसी पहल के तहत पर्यटन स्थलों को महिलाओं के लिए अधिक सुरक्षित और समावेशी बनाया जा रहा है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और “संयुक्त राष्ट्र महिला संस्था” (UN Women) के बीच एमओयू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य राज्य में पर्यटन को अधिक समावेशी और महिलाओं के प्रति संवेदनशील बनाना है। इस पहल में यूएन वुमन तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा और टूरिज्म बोर्ड की नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों के विकास एवं क्रियान्वयन में सहयोग देगा। पर्यटन क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना, उद्यमिता को बढ़ावा देना और महिलाओं तक आर्थिक संसाधनों को उपलब्ध कराना प्रमुख उद्देश्य रहेगा। पर्यटन स्थलों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाना, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना और सकारात्मक सामाजिक व्यवहार को प्रोत्साहित करना शामिल होगा।

ओरछा में महिलाओं के लिए बनेंगे ‘पिंक टॉयलेट’

शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और रेड्बस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड व जिला प्रशासन के साथ मिलकर ओरछा के कंचन घाट और सिटाडेल परिसर में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट निर्मित किया जाएगा। ‘रेड्बस’ आधुनिक शौचालय के डिजाइन, निर्माण और स्थापना की ज़िम्मेदारी निभाएगा। ये टॉयलेट्स विशेष रूप से महिलाओं की सुविधा के लिए तैयार किए जाएंगे। रेड्बस तीन वर्षों तक इन टॉयलेट्स के रखरखाव करेगा। इसके साथ ही इंडिगो के साथ मिलकर टूरिज्म बोर्ड ग्वालियर के प्राचीन किले पर पर्यटन सुविधाओं में विस्तार और सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन करेगा।

ओरछा में पर्यटकों और स्थानीय महिलाओं को आधुनिक एवं स्वच्छ टॉयलेट सुविधा उपलब्ध होगी।टॉयलेट्स में जल आपूर्ति, बिजली कनेक्शन एवं सीवेज ट्रीटमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। टॉयलेट्स के संचालन और रखरखाव के लिए स्थानीय महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। परियोजना से ओरछा को एक आधुनिक पर्यटन स्थल के रूप में और सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।

रोमांच प्रेमियों के लिए पांच नए ट्रेकिंग रूट होंगे विकसित

टूरिज्म बोर्ड और देश की अग्रणी ट्रेकिंग संस्था “इंडिया हाइक्स” पांच नए ट्रेकिंग रूट्स को चिह्नित कर विकसित करेगा। “इंडिया हाइक्स” द्वारा पूर्व में पेंच नेशनल पार्क के बफर क्षेत्र में मोगलीलैण्ड ट्रेक विकसित किया है, जिसमें देश के 17 समूहों के 288 प्रतिभागियों द्वारा ट्रेकिंग एवं केम्पिंग का अनुभव किया जा चुका है। इसी प्रकार अलीराजपुर जिले में नर्मदा बैंक-वॉटर ट्रेक विकसित किया है, जिसमें 06 समूहों के 101 प्रतिभागियों द्वारा ट्रेकिंग एवं केम्पिंग का अनुभव किया गया।

समझौते के प्रमुख बिंदु:

– पांच बहु-दिवसीय ट्रेकिंग मार्गों का चयन, विकास एवं प्रमोशन।- मध्य प्रदेश के ट्रेकिंग स्थलों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिये डिजिटल प्रमोशन एवं गाइडबुक प्रकाशन।- ट्रेकिंग मार्गों की GIS/KML मैपिंग एवं रूट प्लानिंग।- स्थानीय समुदायों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं रोजगार सृजन।- पर्यावरण-संवेदनशील और सतत पर्यटन को बढ़ावा देना।

ग्वालियर के ऐतिहासिक किले पर होगा पर्य़टकों की सुविधाओं का विस्तार

इंडिगो एयरलाइंस के साथ समझौते का मुख्य उद्देश्य ग्वालियर के किले को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है। एमओयू के अनुसार इंडिगो की सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से किले में पर्यटकों के लिए विभिन्न सुविधाएं और गतिविधियां उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top