Sports

चैंपियंस ट्रॉफी में आक्रामक रणनीति के साथ उतरेगी भारतीय टीमः कप्तान रोहित शर्मा

चैंपियंस ट्रॉफीः रोहित शर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दुबई, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगी। मुकाबले से पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी रणनीति साझा करते हुए कहा कि भारत टूर्नामेंट में उसी आक्रामक अंदाज में खेलेगा, जैसा वह पहले आईसीसी आयोजनों में करता आया है।

रोहित शर्मा ने कहा कि भारत हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई श्रृंखला की रणनीति को इस टूर्नामेंट में भी अपनाएगा। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से हराया था, और इसी खेल शैली के साथ वह चैंपियंस ट्रॉफी में उतरने के लिए तैयार है।

टीम में स्पिनर्स की भूमिका पर रोहित ने स्पष्ट किया कि उनके पास सिर्फ स्पिन गेंदबाज ही नहीं, बल्कि तीन ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर हैं, जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा, तेज गेंदबाज ऑलराउंडर होने पर हम यह नहीं कहते कि टीम में 5-6 पेसर हैं, इसलिए हमें अपनी ताकत पर ध्यान देना चाहिए।

कप्तान रोहित ने बताया कि टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ शीर्ष चार खिलाड़ी हैं—विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और वह खुद। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन बल्लेबाजों का बड़ी पारियां खेलना जरूरी होगा, ताकि टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया जा सके।

रोहित ने शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने को लेकर कहा कि गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है और उनके बेहतरीन आंकड़ों को देखते हुए ही यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।

अंत में रोहित शर्मा ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया के लिए बेहद अहम टूर्नामेंट है और बतौर कप्तान वह पूरी कोशिश करेंगे कि भारत इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को अपने नाम करे।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top