Madhya Pradesh

झाबुआ: अग्नि एवं विस्फोट जैसी दुर्घटनाओं से बचाव विषय पर कार्यशाला का आयोजन

झाबुआ में कार्यशाला आयोजित

झाबुआ, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय स्थित अम्बा पैलेस कॉन्फ्रेंस हाल में बुधवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में अग्नि एवं विस्फोट जैसी दुर्घटनाओं से बचाव तकनीक विषय पर एक दिवसीय जिला आपदा प्रबंधन क्षमता वृद्धि कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिलास्तरीय फायर रीस्पान्स स्ट्राइक टीम को पूरी तरह सक्रिय रहने का आव्हान किया गया, ताकि टीम के सदस्य किसी भी हादसे के वक्त लोगों की जान माल बचाने में सक्षम हो सके।

कार्यशाला में जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सहित पुलिस, वन विभागीय होमगार्ड, सिविल डिफेंस एसडीईआरएफ, एनसीसी, एमएसएस एवं जिले की नगरपालिका और नगरपरिषदों के फायरमैन सम्मिलित हुए। कार्यशाला का शुभारंभ जिला कलेक्टर नेहा मीना व जिला पुलिस अधीक्षक पद्‌म विलोचन शुक्ल ने दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में जिलास्तरीय फायर रीस्पान्स स्ट्राइक टीम से आव्हान किया कि वे पूरी तरह सक्रिय बने रहें, ताकि किसी भी हादसे के वक्त लोगों की जान माल बचाने में पूरी तरह सक्षम हो सकें। गेल इडिया लिमिटेड झाबुआ के सीनियर वरिष्ठ प्रबंधक एवं उनकी टीम द्वारा गैस पाइप लाइन एवं पब्लिक सेफ्टी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, जबकि नगरपालिका परिषद, झाबुआ के फायर ऑफिसर सुशील वाजपेयी ने रुरल फायर से निपटने की जानकारी दी। आयोजन के अंत में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, झाबुआ, भास्कर गाचले द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top