HEADLINES

किच्छा नगर पालिका के चार वार्डों को अलग से पालिका बनाने का प्रस्ताव पेश करें हाईकोर्ट

नैनीताल हाईकोर्ट।

नैनीताल, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । नैनीताल हाईकोर्ट ने ऊधमसिंह नगर जिले की किच्छा नगर पालिका के चार वार्डों को अलग से पालिका बनाने का लिखित प्रस्ताव सरकार को पेश करने को कहा है। साथ ही चुनाव कार्यक्रम की जानकारी भी कोर्ट ने मांगी है।

मुख्य न्यायाधीश जी. नरेन्द्र एवं न्यायमूर्ति आशीष नैथानी की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार किच्छा निवासी नईमुल हुसैन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ताओं के अनुसार, सरकार ने पूर्व में किच्छा नगरपालिका के कुछ वार्ड गांवों में मिला दिए थे। जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। जिसके बाद सरकार ने इन क्षेत्रों को पुनः नगर पालिका में मिला दिया, लेकिन अब वहां नगर पालिका के चुनाव टालने की कोशिश की जा रही है।

पूर्व में कोर्ट ने सरकार से कहा था कि किच्छा नगर पालिका का आरक्षण तय करें। अब आरक्षण भी तय हो चुका है, लेकिन चुनाव नहीं कराया गया। वहां जल्द चुनाव कराए जाने चाहिए। बीते दिनों हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से चुनाव न कराए जाने का कारण बताने को कहा था।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने बताया कि बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कोर्ट में बताया गया कि चार वार्डों को पृथक नगर पालिका बनाया जाएगा। जल्द ही यहां पालिका के चुनाव भी कराए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / लता

Most Popular

To Top