Uttrakhand

सरस्वती विद्या मंदिर में चिकित्सा कक्ष का उद्घाटन

विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम

हरिद्वार, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । गुरूकुल कांगड़ी विवि के प्रो. व पत्रकार स्व.कमलकांत बुधकर की स्मृति में भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में निर्मित चिकित्सा कक्ष का उद्घाटन किया गया।

स्व.बुधकर के पुत्र सौरव बुधकर, विद्यालय के अध्यक्ष डा.शिवशंकर जायसवाल, प्रबंधन समिति के सदस्य दीपक सिंघल और विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ.शिव शंकर जायसवाल ने बुधकर परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि परिवार के सहयोग से कालेज में चिकित्सा कक्ष का निर्माण हुआ है। भविष्य में भी बुधकर परिवार का सहयोग विद्यालय को मिलता रहेगा।

प्रधानाचार्य लोकेंद्रदत्त अंथवाल ने कहा कि स्व.डा.कमलकांत बुधकर के संस्कार उनके पुत्र सौरभ में स्पष्ट दिखाई देते हैं। सहयोग के लिए उन्होंने विद्यालय की और सौरव बुधकर का आभार जताया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top