Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर में नवाचारयुक्त आपराधिक कानूनों के त्वरित कार्यान्वयन की जरूरत: डॉ. परनीश

जम्मू-कश्मीर में नवाचारयुक्त आपराधिक कानूनों के त्वरित कार्यान्वयन की जरूरत: डॉ. परनीश

जम्मू, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा जम्मू-कश्मीर के प्रशिक्षण विभाग के संयोजक डॉ. परनीश महाजन ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशानुसार हाल ही में लागू किए गए आपराधिक कानूनों के शीघ्र और प्रभावी कार्यान्वयन की मांग की है।

आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम भारत की कानूनी प्रणाली को नया रूप देने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, औपनिवेशिक काल से विरासत में मिले पुराने कानून आधुनिक भारत की जरूरतों को पूरा करने में विफल रहे हैं। नया कानूनी ढांचा अपराध न्याय प्रणाली में अधिक दक्षता, न्यायसंगत प्रक्रियाओं और तकनीकी समावेश को सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने पुलिस कर्मियों, न्यायिक अधिकारियों और आम जनता को इन परिवर्तनों से अवगत कराने के लिए व्यापक प्रशिक्षण और जागरूकता अभियानों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, प्रभावी कार्यान्वयन के लिए कानूनी समुदाय और आम जनता को जागरूक करना अनिवार्य है। प्रशासन को शीघ्र कार्रवाई कर इस ज्ञान के अंतर को पाटने की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।

डॉ. परनीश महाजन ने यह भी कहा कि नए कानून पीड़ितों की सुरक्षा, जघन्य अपराधों के लिए कड़ी सजा और डिजिटल साक्ष्यों के उपयोग को प्राथमिकता देते हैं, जिससे न्यायिक प्रक्रिया तेज और निष्पक्ष होगी। उन्होंने कहा, यह न्याय सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की प्रगतिशील शासन प्रणाली की सराहना करते हुए, डॉ. परनीश महाजन ने कहा कि ये सुधार भारत को वैश्विक न्याय प्रणाली और शासन में अग्रणी बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं। उन्होंने कहा, न्याय सुनिश्चित करने के लिए जम्मू-कश्मीर को इन बदलावों को अपनाने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top