Madhya Pradesh

भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भागीदार देश के रूप में शामिल होगा जर्मनी

जर्मनी के महावाणिज्य दूतावास द्वारा उपलब्ध कराई गई तस्वीर

भोपाल, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में जर्मनी भागीदार देश के रूप में भाग लेगा। यह जानकारी बुधवार को जर्मनी के संघीय गणराज्य, मुंबई के महावाणिज्य दूतावास अचिम फैबिग ने मध्य प्रदेश सरकार को एक संचार के माध्यम से दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाल ही में जर्मनी, म्यूनिख का दौरा किया और सीआईआई और जर्मन इंडियन इनोवेशन कॉरिडोर- सेंट्रल इंडिया (जीआईआईसी-सीआई) द्वारा समन्वित जर्मनी के निवेशकों को आमंत्रित किया। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जर्मन मंडप इंडो जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स के तहत इंडो जर्मन सहयोग के अवसरों को प्रदर्शित करेगा। यह प्रस्तावित है कि मध्य प्रदेश सरकार जर्मन कंपनियों के साथ साझेदारी में मध्य प्रदेश में विकास के क्षेत्र में सतत और सतत निवेश के लिए इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स और जीआईआईसी-सीआई (जर्मन इंडियन इनोवेशन कॉरिडोर-सेंट्रल इंडिया) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी।

जर्मनी के महावाणिज्य दूतावास ने जानकारी दी कि मध्य प्रदेश में केमिकल, फार्मा, हार्डवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कई बड़ी जर्मन कंपनियां पहले से ही काम कर रही हैं और सूचना प्रौद्योगिकी, वैश्विक कौशल विकास, उत्कृष्टता केंद्र, डेयरी फार्मिंग, खाद्य प्रसंस्करण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, डीप टेक्नोलॉजी, गैर-परंपरागत ऊर्जा के क्षेत्र में नई कंपनियों के निवेश की संभावना है। जर्मन मंडप में मध्य प्रदेश में जनहित के लिए क्रियान्वित हरित ऊर्जा, शिक्षा एवं सशक्तिकरण तथा कौशल विकास के क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास परियोजनाओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इन परियोजनाओं को जर्मन संगठन GIZ द्वारा अपने मध्य प्रदेश भागीदारों, NICT इंदौर तथा मध्य प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग और मध्य प्रदेश सरकार के कृषि विभाग के सहयोग से वित्त पोषित किया जा रहा है।

महावाणिज्य दूत अचिम फैबिग स्वयं इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स और जर्मन-भारतीय इनोवेशन कॉरिडोर के प्रतिनिधिमंडल के साथ निवेशक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top