Madhya Pradesh

इंदौरः मध्य मार्च तक हो शुरू जाएगा नवनिर्मित आईएसबीटी पर बसों का संचालन

संभागायुक्त की अध्यक्षता में इंदौर विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन, नगर निगम, वन विभाग की समन्वय बैठक

– संभागायुक्त की अध्यक्षता में इंदौर विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन, नगर निगम, वन विभाग की समन्वय बैठक सम्पन्न

इन्दौर, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । इंदौर विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन, नगर निगम, वन विभाग आदि विभागों की समन्वय समीक्षा बैठक बुधवार को संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में संभागायुक्त कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में संभागायुक्त ने बताया कि कुमेड़ी स्थित आईएसबीटी लगभग बनकर तैयार हो गया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस बस स्टैण्ड का संचालन अगले मार्च माह के मध्य तक शुरू हो जाएगा। शुरूआत में इस बस स्टैण्ड से गुजरात, राजस्थान और दिल्ली क्षेत्र में जाने वाली लगभग 200 बसें संचालित होगी। इससे शहर में यातायात का दबाव कम हो जायेगा। आने वाले दिनों में अन्य राज्यों की ओर जाने वाली बस की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।

बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, नगर के चीफ इंजीनियर डी.आर. लोधी, वनमंडल अधिकारी बीरेन्द्र के. पटेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में संभागायुक्त ने इंदौर विकास प्राधिकरण, नगर निगम इंदौर, वन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देखी और समीक्षा की। बैठक में संभागायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि इंदौर विकास प्राधिकरण, नगर निगम इंदौर, वन विभाग आदि विभाग समन्वय के साथ पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ कार्य करें। साईट पर जाकर देखें और लगातार मॉनिटरिंग करें।

बैठक में संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि इस बस स्टैण्ड पर यात्रियों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहें। बताया गया कि बस स्टैण्ड में यात्रियों और बसों के लिए अनेक सुविधाएं मौजूद हैं। यात्रियों और बस संचालकों की सुविधा के साथ शहर के यातायात सुधार को देखते हुए इस बस स्टैण्ड से बसों का संचालन किया जाना हितकारी है। आईएसबीटी के समीप वाहन संचालकों को बस पार्क करने के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा जगह उपलब्ध कराई जाएगी। आईएसबीटी तक यात्रियों की सुविधा के लिए सिटी बस, ऑटो, ई-रिक्शा आदि लोक परिवहन के साधनों की कनेक्टिविटी की जाएगी।

संभागायुक्त ने बताया कि सीनियर सिटीजन बिल्ड़िंग का कार्य अंतिम चरणों में है और इसे 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। इस भवन में 32 फ्लेट है जिसमें सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। इस भवन में सौर प्लांट लगाया जाएगा ताकि ऊर्जा की बचत के साथ-साथ पर्यावरण में भी सुधार हो। बैठक में संभागायुक्त ने कहा कि इंदौर विकास प्राधिकरण और नगर निगम की योजनाओं में बाधक आने वाले अतिक्रमणों को हटाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान जिन गरीबों के आवास हटेंगे उन्हें मूल स्थान विस्थापित कर प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के आवास दिये जायेंगे।

बैठक में बड़ा गणपति पर प्रस्तावित फ्लाईओव्हर पर भी चर्चा हुई। अगले एक पखवाड़े में इसकी डीपीआर बनाकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। इस कार्य में इंदौर विकास प्राधिकरण, नगर निगम के सहयोग से यह कार्य किया जाएगा। बैठक में एमआर-11, एमआर-12 पर भी चर्चा हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी अपने सुझाव दिये।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top