RAJASTHAN

युवक की मौत पर बवाल, पुलिस पर बरसाए पत्थर

मृतक।

टाेंक, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कस्बे में युवक की मौत पर बुधवार को बवाल हो गया। लोगों ने रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया। उन्हें समझाकर लौट रही पुलिस टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव में देवली डीएसपी की गाड़ी समेत चार सरकारी वाहनों के शीशे टूट गए। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायर करने पड़े।

ग्रामीणों का आरोप है कि मंगलवार को पुलिसकर्मी ने ट्रैक्टर से ड्राइवर को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के बालागढ़ गांव के लोगों ने स्टेट हाईवे-34 पर नगरफोर्ट-धूनी रोड को जाम कर दिया। बुधवार सुबह प्रशासन की टीम ग्रामीणों को समझाने गई थी।

लौटते समय घटना स्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर कुछ लोगों ने रोड पर आकर रास्ता रोक लिया। अधिकारियों की गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया था। बवाल के बाद पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी लोगों के समर्थन में पहुंच गए। हालांकि शाम साढ़े चार बजे समझौता हो गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि ड्राइवर विमल मीणा (26) पुत्र मोहन लाल मीणा ट्रैक्टर-ट्रॉली में मिट्‌टी भरकर गुराई की ओर से बालागढ़ स्थित घर आ रहा था। नगरफोर्ट थाने की पुलिस की 112 नंबर गाड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पास आकर रुकी। ड्राइवर को रुकने का इशारा किया। ड्राइवर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक लिया।

ग्रामीणों के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्रॉली में टेप रिकॉर्डर तेज आवाज में चलाने पर पुलिस जवानों ने विमल को ट्रैक्टर से उतारकर पुलिस गाड़ी में बिठा लिया। उसके बाद उसे बालागढ़ में उतार दिया। इस दौरान उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक पुलिसकर्मी चलाकर ले जाने लगा।

ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर विमल ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवा रहा था, लेकिन पुलिसकर्मी ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को नहीं रोका और सीधे उसके ऊपर चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह देख पुलिसकर्मी ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाने ले गया।

एसपी विकास सांगवान ने बताया कि सुबह जाम स्थल पर लोगों को समझाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घाड़ की ओर लौट रहे थे। इस दौरान भीड़ रोड पर आ गई और रास्ता रोककर पथराव किया। पथराव में देवली एसडीएम, मालपुरा एएसपी, देवली डीएसपी की गाड़ी समेत चार सरकारी वाहनों के शीशे टूट गए।

मृतक के भाई चंद्र प्रकाश मीणा ने बताया कि उसके भाई को ट्रैक्टर चढ़ा कर मारा है। हत्यारे को गिरफ्तार करें। फांसी की सजा हो। पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि एक थप्पड़ मारने पर जब नरेश मीणा को तीन महीने तक जेल में डाल सकते हैं तो ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या करने वाले पुलिसकर्मी को पहले गिरफ्तार करें। फिर अन्य मामलों पर बात करें। मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी दें।

एसपी सांगवान ने बताया कि मामले में दाे आरोपित बनाए गए हैं। मृतक ड्राइवर के परिवार को 30 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर माेर्चरी में रखवाया है। जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top