RAJASTHAN

पेट्रोल डीजल सस्ता नहीं करके प्रदेश की जनता से किया धोखा,बजट ने उम्मीदों पर फेरा पानी : खाचरियावास

चौथ वसूली को लेकर पुलिस व परिवहन के अधिकारियों में टकराव, जनता की सुनने वाला कोई नहीं : खाचरियावास

जयपुर, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान के बजट में पेट्रोल डीजल सस्ता नहीं करके भाजपा सरकार ने राजस्थान की जनता के साथ धोखा किया है। राजस्थान में हरियाणा से 12 रुपये लीटर महंगा पेट्रोल डीजल बिक रहा है। उसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में वेट कम करके हरियाणा के बराबर पेट्रोल डीजल बेचने का वादा किया था, लेकिन वेट कम नहीं किया। प्रति लीटर डीजल पेट्रोल पर 12 रुपये आम आदमी की जेब काटकर प्रदेश की भाजपा सरकार बजट भाषण में फालतू की छोटी मोटी रियायत देकर अपनी पीठ थपथपाना चाहती है, जबकि सच्चाई है कि इस बजट में प्रदेश की जनता को कुछ भी नहीं मिला। सरकार की नौकरियां खत्म हो गई है। युवा बेरोजगार दुखी हो रहा है। प्रदेश में रोजगार और रोटी का संकट है। आम आदमी कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बंद होने से दुखी और परेशान हैं । इसलिए यह बजट जनता के साथ धोखा है। इस बजट में जनता को कुछ भी नहीं मिला।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top