Haryana

सोनीपत: पुलिस आयुक्त ने ग्रामीण जागरूकता अभियान चलाया

सोनीपत         पुलिस आयुक्त नाज़नीन भसीन छात्राओं के फोटो करवाते हुए।

सोनीपत, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

पुलिस आयुक्त नाज़नीन भसीन ने ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक

विद्यालय, बड़वासनी में ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम, महिला विरुद्ध

अपराध, नशा, 112 एप के महत्व और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। पुलिस

आयुक्त ने बुधवार को बताया कि सोनीपत जिले में नशा मुक्त अभियान जारी है। उन्होंने नशे के दुष्परिणामों

पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा व्यक्ति और उसके परिवार को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक

रूप से बर्बाद कर देता है। जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है

और किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने

क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर नशे के खतरों को समझाएं।

पुलिस

आयुक्त ने साइबर क्राइम के बढ़ते खतरे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डिजिटल युग में सतर्कता

ही सुरक्षा है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न

करें और बैंक संबंधी जानकारी किसी से साझा न करें। साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत

हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। महिला

सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए पुलिस आयुक्त ने छात्राओं को दुर्गा शक्ति ऐप डाउनलोड

करवाया और इसके उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर

1091 और 181 का भी उपयोग करना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति अनुचित व्यवहार करता है, तो महिलाएं

बेझिझक शिकायत कर सकती हैं।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top