Sports

हाकी प्रतियोगिता : राजस्थान को हराकर यूपी ग्रेस पहुंचा फाइनल में, ओड़िसा के नावेल टाटा से होगा मुकाबला

मैदान में हाकी खिलाड़ी

लखनऊ, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । आल इंडिया के.डी. सिंह बाबू सब जूनियर प्राइज मनी हाकी टूर्नामेंट में दो सेमीफाइनल मैच खेले गये। इसमें यूपी ग्रेस ने राजस्थान हाकी एसोसिएशन को 6-4 से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। ओडिसा की नावेल टाटा एकेडमी ने पंजाब की राउंड ग्लास एकेडमी को दो-एक से मात दी।

राउंड ग्लास और नावेल टाटा के बीच मुकाबला बहुत कांटे का रहा। पहले राउंड में दोनों टीमें गोल करने के लिए पसीने बहाती रहीं, लेकिन कोई गोल नहीं हो सका। दूसरे राउंड में 17वें मिनट में नावेल टाटा ने एक गोल कर बढ़त बना ली। इसके बाद पंजाब की राउंड ग्लास के खिलाड़ियों ने भी अपनी रफ्तार बढ़ाई। बहुत प्रयास किये, कई बार गोल से चूक गये। इसी बीच तीसरे राउंड में 35वें मिनट में नावेल टाटा की टीम ने एक गोल पुन: दाग दिया। चौथे राउंड में 58वें मिनट में राउंड ग्लास ने एक गोल किया, लेकिन इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका और नावेल टाटा की टीम ने 2-1 से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं दूसरा मैच यूपी ग्रेस और राजस्थान हाकी एसोसिएशन के बीच हुआ। पहले राउंड में कोई टीम गोल नहीं कर सकी, लेकिन दूसरे राउंड में 17वें मिनट में यूपी ग्रेस ने एक गोल दाग दिये, लेकिन तुरंत बाद 22वें और 27वें मिनट में दो गोल कर राजस्थान की टीम आगे निकल गयी। तीसरे राउंड में भी यूपी ग्रेस ने एक गोल किये, जबकि राजस्थान की टीम दो गोल कर बढ़त बनाये रखी। चौथे राउंड में यूपी ग्रेस ने चार गोल कर दिये और मैच को 6-4 से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top