Sports

आरबीएन ग्लोबल टी-20 कप : अखिल इंफ्रा की जीत में मोहम्मद सैफ का तूफानी शतक

मैन आफ द मैच

लखनऊ, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । अखिल इंफ्रा, कूह स्पोर्ट्स, ध्रुव क्रिकेट अकादमी और यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब ने आरबीएन ग्लोबल टी20 प्राइज मनी कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के लीग मुकाबले पूरे होने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। डीजीआई क्रिकेट स्टेडियम पर पहले मैच में ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हराया। इस जीत में मैन ऑफ द मैच जयंत ने नाबाद 70 रन की आतिशी पारी खेली। कूह स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 120 रन बनाए। अभिषेक राय ने 51 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 66 रन बनाए, जबकि मोहित सिंह ने 23 और आदित्य प्रताप सिंह ने 15 रन का योगदान किया।ध्रुव क्रिकेट अकादमी से मोहम्मद शरीम ने 4 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि जयंत को 2 विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 124 रन बनाकर मैच जीत लिया। हालांकि, टीम की शुरुआत खराब रही और अंश यादव (5) व अभिषेक पांडेय (1) जल्द पवेलियन लौट गए। इसके बाद जयंत ने मात्र 23 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्कों से नाबाद 70 रन ठोककर टीम को जीत दिलाई। सागर शर्मा ने भी नाबाद 39 रन का अहम योगदान दिया।

दूसरे मैच में अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब को 56 रन से पराजित किया। जीत में ऑलराउंड खेल दिखाने वाले मोहम्मद सैफ को दयाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. अमित कुमार सिंह ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया। अखिल इंफ्रा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 222 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज नमन सिंह 2 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद कप्तान मोहम्मद सैफ (127) और अजीत वर्मा (66) ने दूसरे विकेट के लिए 191 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।मोहम्मद सैफ ने 53 गेंदों पर 14 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए 127 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि अजीत वर्मा ने 44 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। जवाब में यूपी टिम्बर की टीम 16.5 ओवर में 166 रन ही बना सकी। आतिफ साजिद ने 34 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों से 69 रन बनाए, जबकि प्रतीक सिंह ने 33 रन जोड़े, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।अखिल इंफ्रा के लिए शाश्वत कृष्ण और मोहम्मद सैफ ने 3-3 विकेट चटकाए।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top