Jammu & Kashmir

छात्रा शकुरा बेगम ने कबड्डी चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर कठुआ का नाम रोशन किया

Student Shakura Begum brought glory to Kathua by winning silver medal in Kabaddi Championship

कठुआ 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । राजकीय महिला महाविद्यालय कठुआ की छात्रा शकुरा बेगम ने जेके यूटी कबड्डी चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर महाविद्यालय के साथ-साथ जिला कठुआ नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर सीमा जॉली, डॉ रचना, प्रोफेसर यशपाल (खेल संयोजक), प्रोफेसर मनजोत सिंह और सौरभ दत्ता सहित अन्य संकाय ने शकुरा बेगम को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। प्रभारी प्राचार्य ने कॉलेज परिसर में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पीटीआई संजीव जम्वाल के समर्पण और प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्रों के समग्र विकास में खेलों के महत्व पर जोर दिया और अधिक छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज की छात्रा शकुरा बेगम ने जेके यूटी कबड्डी चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर नाम रोशन किया है। चैंपियनशिप हाल ही में जेके यूटी कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी और इसकी मेजबानी पुंछ जिले के प्रशासन ने की थी।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top