Haryana

हिसार : रैली निकालकर एनसीसी कैडेट्स ने किया प्लास्टिक हटाने को जागरूक

राजकीय कॉलेज में रैली निकालते एनसीसी कैडेट्स।

हिसार, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । यहां के गुरु गोरखनाथ जी राजकीय महाविद्यालय में

एनसीसी गर्ल्स विंग की ओर से थर्ड हरियाणा एनसीसी गर्ल्स वटालियन के निर्देशानुसार

रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में एनसीसी कैडेट्स गर्ल्स व थर्ड हरियाणा बॉयज ने

उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्लास्टिक हटाओ धरती बचाओ का संदेश दिया।

महाविद्यालय की एनसीसी ऑफिसर डॉ. स्नेह लता ने बुधवार को बताया कि रैली का

शुभारंभ प्राचार्य डॉ. विवेक सैनी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने

प्लास्टिक हटाना है, धरती को बचाना है, का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि धरती को बचाना

है तो प्लास्टिक पर रोक लगाना बहुत जरूरी है। कैडेट्स ने रैली के दौरान हरियाली को बढ़ाना

है, प्लास्टिक को हटाना है, प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ। उन्होंने स्लोगन्स के माध्यम

से प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश दिया। कैप्टन डॉ. स्नेहलता ने बताया कि यह

जागरूकता रैली जनता के बीच प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ एक महत्वपूर्ण कदम है। इस

अवसर पर लेफ्टिनेंट एनएस तोमर व अन्य कॉलेज स्टॉफ मौजूद रहा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top