Maharashtra

प्रमोद महाजन पार्क की बदलेगी तस्वीर

मनपा आयुक्त गगरानी ने किया निरीक्षण

मुंबई, 19 फरवरी (सं.)। मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त भूषण गगरानी ने बुधवार को आश्वासन दिया है कि दादर स्थित प्रमोद महाजन कला पार्क में आवश्यक कार्य शीघ्र पूरे कर लिए जाएंगे। शौचालय, बिजली, पानी आदि सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध कराई जाएंगी. मनपा इस पार्क को अधिक सुंदर बनाने के लिए कटिबद्ध है।

मनपा आयुक्त गगरानी ने कला पार्क का दौरा कर स्थितियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पार्क में मौजूद वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत की और उनकी राय जानी। उन्होंने आश्वासन दिया कि लोगों के सुझावों और शिकायतों का उचित समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पार्क क्षेत्र नागरिकों के मनोरंजन का एक बेहतरीन स्थान है। मानसून में बारिश के पानी को संग्रहित करने के लिए पार्क में एक भूमिगत टैंक का बनाया गया है। सभी सुरक्षा नियमों और उपायों को ध्यान में रखते हुए, इस टैंक पर लॉन की खेती का अध्ययन किया जाए। पार्क में पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर बिजली की लाइटें लगाई जानी चाहिए। पार्क में आने वाले नागरिकों के लिए शौचालय उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top