Uttar Pradesh

तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने ऑटो को मारी टक्कर, छह घायल

घटना में क्षतिग्रस्त वाहन

कानपुर, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । घाटमपुर थाना क्षेत्र के मुगल रोड पर बुधवार को फतेहपुर की तरफ जा रहे एक ऑटो को सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। घटना में ऑटो सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।

घटना मुगल रोड की है जब एक ऑटो फतेहपुर की तरफ जा रहा था। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और चारों तरफ चीख पुकार मच गई और ऑटो सवार अजय उर्फ पिंटू, मनोरमा, नीतू तिवारी, लखन लाल, शिव सिंह और बारह वर्षीय शिवांश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पुलिस पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया। जहां गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल उर्सला रेफर कर दिया गया।

महाराजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक तीन की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को क्रेन की सहायता से हटवा कर यातायात बहाल करवाते हुए मामले की पड़ताल की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top