Uttrakhand

अब पार्षद के घर बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाएंगे सफाई कर्मचारी

अब पार्षद के घर बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाएंगे सफाई कर्मचारी

हल्द्वानी, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम के मेयर गजराज बिष्ट ने नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बुधवार को नगर निगम सभागार में बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने सभी सफाई नायकों से सुझाव लिया और शहर में सफाई की नियमितता को सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा की। मेयर बिष्ट ने सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक पार्षद के कार्यालय में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाने के निर्देश दिए।

इसके तहत सफाई कर्मचारी अपने संबंधित वार्ड में सफाई के काम के लिए पार्षद के घर जाकर अंगूठा लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। इस निर्णय से सफाई व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और कर्मचारियों की नियमितता को बढ़ावा मिलेगा। मेयर ने स्पष्ट किया कि जो सफाई कर्मचारी काम नहीं करेंगे, उन्हें तत्काल हटा दिया जाएगा। मेयर ने बताया कि नगर निगम के 60 वार्डों में लगभग 800 सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने और स्वच्छता के मामले में बेहतर रैंक प्राप्त करने के लिए यह कदम समय रहते उठाना जरूरी था। इस प्रयास से शहर में सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top