Uttrakhand

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और चंद्रशेखर भट्टे वाले को सदन में दी गई श्रद्धांजलि

देहरादून, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड बजट सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और ज्वालापुर के पूर्व विधायक चंद्रशेखर भट्टे वाले को भी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जो प्रेरणा समाज को देकर गए हैं, निश्चित रूप से लोग उससे आगे बढ़ेंगे। जितने वो साधारण थे उतना ही उनका असाधारण व्यक्तित्व भी था। उनका योगदान बहुत बड़ा है। उनका निधन सबके लिए अपूरणीय क्षति है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन हम उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हैं। वित मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, वन मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक मोहम्मद शहजाद मनोज तिवारी सहित अन्य मंत्री विधायकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top