Uttar Pradesh

लोकतांत्रिक व संविधान के मूल्यों का अपमान है मुख्यमंत्री याेगी का बयान : चंद्रशेखर

सांसद चन्द्रशेखर आजाद

बिजनौर,19 फरवरी ( हि.स.) | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकतंत्र के पवित्र मंदिर विधानसभा में कठमुल्लापन जैसा अपमानजनक सांप्रदायिक और असंवैधानिक शब्द प्रयोग किया जाना न केवल शर्मनाक है बल्कि यह उनकी मानसिकता को भी उजागर करता है कि वह समाज को जोड़ने के बजाय तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं। यह बयान केवल एक समुदाय विशेष का नहीं बल्कि पूरे भारत की धर्मनिरपेक्षता, लोकतांत्रिक मर्यादाओं और संविधान के मूल्यों का अपमान है |

उक्त बयान प्रेस को जारी गई एक विज्ञप्ति में नगीना सांसद व आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री योगी को ताकीद करते हुए कहा है कि यह देश महात्मा ज्योतिबा फुले ,भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर साहेब अंबेडकर, शहीद ए आजम भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद ,काशीराम और सर सैयद अहमद खान ,डॉक्टर अफरीदी की विरासत है ,यहां संविधान का राज चलेगा न की सांप्रदायिक उन्माद और सत्ता के अहंकार का |

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top