Uttrakhand

स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपित।

नैनीताल, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद के भीमताल में एक युवक को 4.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमताल के थानाध्यक्ष विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम गश्त पर थी, तभी बाईपास तिराहा प्रतीक्षालय पर एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 4.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान 26 वर्षीय अर्जुन कुमार पुत्र स्व. चिंता राम निवासी वार्ड नंबर 6, कुआंताल भीमताल जिला नैनीताल के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध थाना भीमताल में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक गगनदीप सिंह, आरक्षी ललित आगरी व रविशंकर पाठक शामिल रहे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह स्मैक कहां से लाया था और इसकी आपूर्ति कहां की जानी थी। मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top