CRIME

फायरकर्मी ने बैरक में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

फांसी

जालौन, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कोंच कोतवाली क्षेत्र के फायर ब्रिगेड में तैनात 55 वर्षीय फायरकर्मी राजेश बाबू ने बुधवार को बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

राजेश बाबू औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के मदन सिंह का पुरवा के निवासी थे। वह कोंच दमकल विभाग में फायरकर्मी के पद पर कार्यरत और अपने साथियों के साथ फायर स्टेशन की ऊपरी बैरक में रहते थे। आत्महत्या की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कार्यालय में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ कोंच डॉक्टर देवेंद्र पचौरी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय मौके पर पहुंचे।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, राजेश बाबू अपने पुत्र की वजह से परेशान चल रहे थे। यही आत्महत्या का संभावित कारण माना जा रहा है। सीओ देवेंद्र कुमार पचौरी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top