CRIME

मूकबधिर दोस्त ने की थी सोनू की हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

खुलासा करती पुलिस

फिरोजाबाद, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । थाना उत्तर पुलिस एवं एसओजी टीम ने बुधवार को पांच दिन पूर्व हुए सोनू हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्यारोपी साेनू के मूकबधिर दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। पैसे के लेनदेन को लेकर हत्यारोपी ने वारदात काे अंजाम दिया था।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार काे पत्रकारवार्ता में बताया कि 15 फरवरी मरघटी के पास खाली मैदान में एक युवक की लाश मिली। पुलिस ने मृतक की पहचान बघेल काॅलाेनी निवासी साेनू के रूप में की। सीता देवी ने बेटे की हत्या का आराेप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस सहित कुल तीन टीमें लगी थी।

थाना प्रभारी उत्तर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि गठित पुलिस टीम के साथ ठोस साक्ष्य संकलन एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर अभियुक्त राजकुमार उर्फ गूंगा को बैंदी की पुलिया से गिरफ्तार किया है।

विवेचक एवं स्पेशल एजुकेटर ने अभियुक्त राजकुमार उर्फ गूंगा से पूछताछ की गई तो उसने अपने हाव-भाव, इशारों व संकेतों से बताया कि सोनू उसका दोस्त था। घटना वाले दिन दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी थी, तभी सोनू ने उसकी जेब से 500 रुपये निकाल लिये। इसी बात पर दोनों में लड़ाई हुई और उसने खाली मैदान में झाड़ियों के पास गला दबाकर सोनू को मार दिया। हत्यारोपी ने पहचान छिपाने के लिये चाकू से गला रेत कर धड़ अलग कर दिया था। बाल को चाकू से छील कर, खोपड़ी को जला दिया तथा चादर से ढक दिया था। पुलिस आरोपित के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top