CRIME

प्रयागराज में संगम स्नान करने आई महिला की कमरे में हत्या, साथी फरार

प्रयागराज में संगम स्नान करने आई महिला की कमरें में हत्या, साथी फरार

प्रयागराज,19 फरवरी (Udaipur Kiran) । झूंसी थाना क्षेत्र के आजाद नगर खटकाना मोहल्ले में एक घर में बुधवार को महिला का रक्त रंजित शव पाया गया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना है कि संगम स्नान करने के नाम पर कमरा लिया गया था।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारतीय ने बताया कि झूंसी थाने में बुधवार को सूचना दिया ​गया कि आजाद नगर खटकाना मोहल्ला निवासी के घर में एक 30 वर्षीय महिला का शव रक्तरंजित पाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। महिला की गला रेतकर हत्या की गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद उसका साथी वहां से फरार हो गया। पुलिस कहना है​ कि मंगलवार की शाम उनके घर पर रखने के लिए किसी ने फोन किया था, जिससे महिला व उसके साथी को कमरा दे दिया। सुबह पता चला कि महिला की हत्या कर दी गई है, उसका साथी फरार हो गया। महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब तक महिला की पहचान नहीं हो पायी है। उसकी पहचान के लिए टीमों को लगाया गया है। इस संबंध में पुलिस की टीमें विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top