HEADLINES

वर्सोवा में पिछले 25 वर्षों से छिपकर रहने वाला बांग्लादेशी दंपत्ति गिरफ्तार

मुंबई, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । एंटी टेरोरिस्ट स्कॉड (एटीएस) की टीम और पुलिस ने वर्सोवा में छापा मारकर एक बांग्लादेशी दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। यह दंपत्ति पिछले 25 वर्षों से भारत के अलग-अलग हिस्सें में अवैध रूप से छिपकर रह रहा था और इन दोनों का एक 23 वर्षीय बेटा भी है। पुलिस ने बताया कि इन दोनों के बेटे को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

वर्सोवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन पवार ने बुधवार को मीडिया को बताया कि इकबाल अपनी पत्नी अदोरी के साथ लगभग 25 साल पहले काम की तलाश में अवैध रूप से भारत में आया था और मजदूरों के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। दो साल बाद उनके एक बेटा हुआ था। एटीएस को इस दंपत्ति के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इसलिए इस दंपत्ति पर पिछले एक सप्ताह से नजर रखी जा रही थी। बीती रात पुलिस और एटीएस की टीम ने इकबाल हनीफ शेख ( 43) और उसकी पत्नी अदोरी इकबाल शेख (37) को गिरफ्तार कर लिया। दंपत्ति का एक 23 वर्षीय बेटा है, जो भारत में पैदा हुआ था। पवार ने बताया कि दंपत्ति के बेटे को भी गिरफ्तार किया जाएगा, क्योंकि भारतीय नागरिकता अधिनियम के अनुसार यदि माता-पिता भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं, तो भारत में पैदा हुए उनके बच्चे को भारतीय नागरिकता नहीं मिलेगी।

—————————————————-

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top