Uttrakhand

भैंस चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार, दो फरार, चोरी की भैंस बरामद

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस ने भैंस चोरी मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो साथी फरार हैं। पुलिस ने चोरी की गई भैंस और छोटा हाथी वाहन बरामद कर लिया है तथा फरार आरोपितों की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जसौदरपुर निवासी अतीक पुत्र शरीफ ने 18 फरवरी को कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ घर के अहाते में बंधी भैंस को वाहन छोटे हाथी की मदद से चोरी कर लिये जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

पशु चोर की तलाश में जुटी पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस ने चेकिंग के दौरान फूलगढ शिवगढ तिराहे के पास से एक भैंस को बरामद किया, जिसे 03 व्यक्ति छोटे हाथी में लेकर जा रहे थे। पुलिस टीम ने मौके से एक आरोपित को दबोच लिया, जबकि दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम पता समीर निवासी ग्राम धनपुर थाना पथरी, हरिद्वार बताया। जबकि पुलिस दो अन्य फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top