Jammu & Kashmir

समोठा बाबा जी के दरबार में आस्था और विकास को मिली नई रफ्तार

जम्मू, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । समोठा बाबा जी के पावन दरबार में इन दिनों आस्था के साथ-साथ विकास कार्यों की भी गति तेज हो रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर के विस्तार के लिए कई नवाचार किए जा रहे हैं जिससे यह धार्मिक स्थल एक विकसित केंद्र के रूप में उभर रहा है।

श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि जब भी वे बाबा गोरन देवस्थान के मंदिर में माथा टेकने जाएं, तो समोठा बाबा शिव जी के असली स्थान पर भी दर्शन करें। इससे न केवल बाबा जी के भक्तों का प्रेम और आस्था बढ़ेगी बल्कि मंदिर परिसर का और अधिक विकास भी संभव होगा।

स्थानीय लोगों और भक्तों का मानना है कि समोठा बाबा जी का दरबार धार्मिक पर्यटन के रूप में भी उभर सकता है जिससे न केवल आस्था बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा। सरकार और प्रशासन से भी अनुरोध किया जा रहा है कि इस पवित्र स्थल को एक प्रमुख धार्मिक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top