
कानपुर, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । महाराजपुर थाना क्षेत्र के तिवारीपुर के पास कानपुर प्रयागराज नेशनल हाईवे पर मंगलवार शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने कार को टक्कर मार दी। इस घटना से कुंभ स्नान कर वापस लौट रहे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाकर फरार ट्राली चालक की तलाश में जुट गई है।
हादसा महाराजपुर के कानपुर प्रयागराज नेशनल हाईवे पर उस समय हुआ जब राजस्थान भरतपुर के रहने वाले श्रद्धालु संगम स्नान कर वापस लौट रहे थे। तभी तिवारीपुर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी। वहीं में कार सवार सविता गोयल, वीरमति, एसपी शर्मा और हरिओम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। घायलों की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया। जहां से बेहतर उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि घटना के बाद क्षतिग्रस्त हुए वाहन को क्रेन की सहायता से हटवाकर यातायात बहाल करवा दिया गया है। तो वहीं ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
