Jammu & Kashmir

बनतालाब शिव मंदिर में गणेश, अंबिका और नंदिश्वर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा

बनतालाब शिव मंदिर में गणेश, अंबिका और नंदिश्वर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा

जम्मू, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बावा कैलख देव मंदिर परिसर, ठठर बनतालाब स्थित शिव मंदिर में मंगलवार को धार्मिक अनुष्ठान के साथ भगवान गणेश, देवी अंबिका और नंदिश्वर की मूर्तियों की स्थापना की गई। सनातन विधि-विधान के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कर मूर्तियों को मंदिर में स्थापित किया गया।

इस शुभ अवसर पर आचार्य पंडित कृष्ण शास्त्री और प्रभाकर शास्त्री के नेतृत्व में मंत्रोच्चारण, हवन यज्ञ और वैदिक अनुष्ठान संपन्न किए गए। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान शक्ति दत्त शर्मा, अनुराधा शर्मा, पवन गुप्ता, सतीश गुप्ता, साहिल सेठ, संजय गुप्ता सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। मूर्ति स्थापना के उपरांत भव्य प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्तिमय वातावरण में पूजा-अर्चना की।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top