Jammu & Kashmir

गौ-संरक्षण को लेकर मूवमेंट कल्कि का प्रदर्शन 121वें दिन भी जारी

गौ-संरक्षण को लेकर मूवमेंट कल्कि का प्रदर्शन 121वें दिन भी जारी

जम्मू, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । गौ माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा दिलाने और गौ-संरक्षण के लिए मूवमेंट कल्कि का आंदोलन 121वें दिन भी अम्फाला चौक, जम्मू में जारी रहा। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें गौ-हत्या पर सख्त कानून बनाने, देशभर में गौशालाओं की स्थापना करने और सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘सनातन बोर्ड’ गठित करने जैसी माँगें रखी गईं।

इस मौके पर वीएचपी अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने आंदोलन को समर्थन देते हुए इसे सनातन संस्कृति की रक्षा का महत्वपूर्ण प्रयास बताया। मूवमेंट कल्कि के सलाहकार प्रीतम शर्मा, डॉ. सुदेश कुमार, संजीव दुबे और दीपक सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। आंदोलनकारियों ने संकल्प लिया कि जब तक गौ माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा और गौ-संरक्षण के लिए ठोस कानून नहीं बनते, उनका संघर्ष जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top