CRIME

अर्धनग्न अवस्था में मिला महिला का शव, मौके पर पहुंची पुलिस

ऊना, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल-पंजाब सीमा पर गगरेट के समीप आशादेवी-अंबोटा सड़क मार्ग पर एक पुलिया के नीचे अज्ञात महिला का निवस्त्र स्थिति में क्षत-विक्षप्त शव बरामद हुआ है। मृतक का चेहरा बुरी तरह से बिगड़ चुका है और शव में कीड़े चल रहे हैं। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है। निवस्त्र स्थिति में शव मिलने से यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि महिला को मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया हो। बहरहाल गगरेट पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव के पोस्टमार्टम व घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करने के लिए आरएफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया है। शव के समीप से ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली है जिससे उसकी पहचान हो सके।

मिली जानकारी मुताबिक मंगलवार सुबह कुछ स्थानीय लोग जंगल में घास काटने गए तो अचानक वहां दुर्गंध महसूस की। एक महिला ने जब पुलिया में घुसकर दुर्गंध का कारण देखना चाहा तो उसे महज पैर दिखाई दिए। उसने इस बारे अपने साथियों को बताया और सभी डर के मारे वहां से भाग खड़े हुए। महिला ने इस बात की जानकारी एक युवक को दी। जिसने पुलिस थाना गगरेट में फोन कर इस बारे सूचित किया। मौका पर पहुंची पुलिस ने जब पुलिया में घुसकर देखा तो वहां एक महिला का नग्न अवस्था में क्षत-विक्षप्त शव पड़ा मिला। महिला का चेहरा बुरी तरह से बिगड़ चुका था और चेहरे पर कीड़े चल रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी डा. वसुधा सूद व एसएचओ सन्नी गुलेरिया मौका पर पहुंचे। आसपास के क्षेत्र की सघन तलाशी ली गई लेकिन न तो महिला के कपड़े बरामद हुए और न ही कोई ऐसी वस्तु जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। मृतका ने लाल रंग की चूड़ियां पहनी हुई हैं और हाथों के नाखूनों पर हरे रंग का नेल पालिश लगा हुआ है। पुलिस मानकर चल रही है कि उक्त महिला पंजाब से संबंधित हो सकती है। जिसे कोई यहां ले आया और यहां लाकर मौत के घाट उतार दिया।

डीएसपी डा. वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और साक्ष्य एकत्रित करने के लिए आरएफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। मामले की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top