Jammu & Kashmir

ऋण घोटाले के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर बैंक के पूर्व प्रबंधक समेत पांच गिरफ्तार

जम्मू, 18 फ़रवरी, हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने यहां कथित करोड़ों रुपये के ऋण घोटाले के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर बैंक के पूर्व प्रबंधक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह मामला 2023 में बैंक के जम्मू क्षेत्रीय कार्यालय के पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण प्रभाग के मुख्य प्रबंधक मोहम्मद शकील की लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया था।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पुंछ के एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम (आईडब्ल्यूएमपी) के संविदा कर्मचारी सलीम यूसुफ भट्टी और अन्य ने सुरनकोट में बैंक की लसाना शाखा में जलग्रहण समिति के निष्क्रिय खातों को सक्रिय करवाया।

अपराध शाखा के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर खातों का नाम बदलवाया, अलग-अलग गैर-मौजूद कर्मचारियों को फर्जी वेतन प्रमाण पत्र और पुष्टि पत्र जारी किए और खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर व्यक्तिगत ऋण, नकद ऋण और कार ऋण प्राप्त करने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने मेंढर और मेंढर बस स्टैंड स्थित बैंक के शाखा कार्यालयों में फर्जी सरकारी खाते खोलने में भी कामयाबी हासिल की। ​​उन्होंने सबसे पहले बैंक के माध्यम से पैसे जमा किए। प्रवक्ता ने बताया कि जांच को आगे बढ़ाते हुए अपराध शाखा ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें जम्मू निवासी बैंक की राजौरी शाखा के तत्कालीन प्रबंधक (स्केल-II) जतिंदर सिंह, पुंछ निवासी मोहम्मद कबीर, मोहम्मद जफीर खान और जफर इकबाल तथा राजौरी निवासी मोहम्मद शकील शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top