
मन्दसौर, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन मंदसौर द्वारा मंगलवार को प्रभारी अधिष्ठाता, सुन्दरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर को 20 फरवरी 2025 से मांगों को लेकर शुरू होने चरणबद्ध आंदोलन के संबंध ज्ञापन सौंपा गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सौरभ जैन एवं सचिव डॉ. ईशांत चौरसिया ने बताया कि म.प्र. शासकीय-स्वशासी चिकित्सक महासंघ लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, गृह विभाग एवं गैस राहत विभाग में कार्यरत 15,000 चिकित्सकों एवं जूनियर डॉक्टर्स का प्रतिनिधित्व करता हैं। चिकित्सक महासंघ की कार्यकारिणी समिति की 16 फरवरी 2025 को आयोजित बैठक में 7 घटक संगठनों के प्रदेश स्तर, संभाग स्तर एवं जिले स्तर के उपस्थित 150 चिकित्सकों ने सर्वसम्मति से दिनांक 20 फरवरी 2025 से प्रदेशव्यापी आंदोलन प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया गया है।
उक्त अनुक्रम में इस संस्था में कार्यरत शासकीय चिकित्सक महासंघ के चिकित्सकों की 18 फरवरी मंगलवार को आयोजित पल्स जीबीएम/ सदस्यों की बैठक में सर्वसम्मति से चिकित्सक महासंघ की कार्यकारिणी समिति के निर्णय के अनुसरण में निम्नानुसार क्रमबद्ध आन्दोलन प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया गया हैं जिसके अंतर्गत 20 एवं 21 फरवरी को काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 22 फरवरी को आधे घंटे कार्यस्थल के बाहर टोकन विरोध प्रदर्शन (इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी)। साथ ही चिन्हित अस्पतालों पर अमानक दवाइयां की सांकेतिक होली जलाई जाएगी। 24 फरवरी को प्रदेशव्यापी ह्यसामूहिक उपवासह्य कर अन्न त्याग के साथ 01 घंटे कार्यस्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन (इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी)। 25 फरवरी से प्रदेशव्यापी प्रशासनिक असहयोग आंदोलन किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
