
मंदसौर, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक महिला लोट लगते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और जनसुनवाई में लेकर गए। इसके बाद एडीएम ने उनकी समस्या सुनी और समाधान का आश्वासन दिया।
दरअसल सीतामऊ तहसील के धाकड़ पिपलिया की रहने वाली पूजा धाकड़ ने गरोठ तहसील के साठखेड़ा में एक मकान खरीदा था। उन्होंने शांतिबाई से 18 लाख रुपये में ये मकान लिया और इसकी रजिस्ट्री व नामांतरण भी कराया। हाल ही में हुए ड्रोन सर्वे के दौरान पूजा मौके पर नहीं थीं। सर्वे टीम ने मकान को पुराने मालिक शांतिबाई के नाम से दर्ज कर दिया।
फरियादिया के अनुसार इस त्रुटि को सुधारने के लिए पूजा पिछले दो महीनों से तहसीलदार, एसडीएम और पटवारी के चक्कर काट रही थीं। कोई सुनवाई न होने पर उन्होंने जनसुनवाई में लोट लगाकर अपनी समस्या रखी। एडीएम एकता जायसवाल ने महिला की रजिस्ट्री और दस्तावेजों की जांच के बाद बताया कि स्वामित्व योजना के तहत हुए ड्रोन सर्वे में ये मकान छूट गया था। एडीएम ने आश्वासन दिया कि एसडीएम की अपील पर 15 दिनों में ये त्रुटि सुधार दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 2 लाख भूखंडों की मैपिंग में कुछ त्रुटियां हो सकती हैं, जिनके समाधान के लिए वे तत्पर हैं।
वहीं जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 70 आवेदकों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायताआदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। इस दौरान अपर कलेक्टर एकता जायसवाल एवं सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
