Madhya Pradesh

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दिल्ली में मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी से की मुलाकात

जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी से की मुलाकात

भोपाल/नई दिल्ली, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार काे दिल्ली में मध्य प्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी से भेंट की। इस दौरान मध्य प्रदेश में कांग्रेस की आगामी कार्ययोजना को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती, आगामी चुनावी तैयारियों, जनसंपर्क अभियानों एवं भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के संघर्ष को और तेज करने पर विस्तृत मंथन किया गया। जीतू पटवारी ने प्रदेश में कांग्रेस संगठन की वर्तमान स्थिति, कार्यकर्ताओं की सक्रियता, ज़मीनी मुद्दों और जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी से चर्चा की।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस को और मजबूत करने पर जोर

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कांग्रेस संगठन को और अधिक सक्रिय बनाने और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संभावित रणनीतियों और आगामी कार्यक्रमों पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर संवाद स्थापित करने, उनकी समस्याओं को समझने और कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता है। जीतू पटवारी ने कहा कि मप्र कांग्रेस हर स्तर पर मजबूत होगी और जनहित के मुद्दों पर संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार है। संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से प्रदेश में कांग्रेस को और प्रभावी बनाया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में कांग्रेस जनसंवाद और आंदोलन के माध्यम से जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएगी और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top