RAJASTHAN

अजमेर में सकल हिन्दू समाज ने किया प्रदर्शन

अजमेर में सकल हिन्दू समाज ने किया प्रदर्शन

अजमेर, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । अजमेर के लोंगिया क्षेत्र में दो पक्षों में हुए विवाद के मामले को लेकर सकल हिन्दू समाज की ओर से मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा को ज्ञापन देकर असामाजिक तत्वों पर अविलम्ब रोक लगाए जाने की मांग की गई।

सकल हिन्दू समाज के संयोजक सुनील दत्त जैन ने बताया कि अजमेर के लोंगिया क्षेत्र की पहाड़ियों पर अवैध रूप से घर बनाकर रह रहे असामाजिक तत्वों जिसमें बांग्लादेशी रोहिंग्या भी शामिल हैं जिनके द्वारा देर रात हिंदू समाज की बस्ती पर पथराव करना शुरू कर दिया गया था। जब हिंदू समाज के लोगों ने विरोध किया तो उन पर लाठियों व डंडों से हमला कर दिया गया।

जैन ने बतया कि पुलिस थाना गंज व निकटवर्ती थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई करते हुए कुछ असामाजिक तत्वों को पकड़ा है। पुलिस इस मामले को संवेदनशीलता से लेते हुए क्षेत्र में माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के गंभीर प्रयास करे। सभी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

उल्लेखनीय है कि बीती रात हुए घटनाक्रम में दो पक्षों में झगड़े में अनेक जनों के चोटे आई थीं। मामला बच्चों के कंचे और अन्य खेल खेल में झगड़ने से शुरू हुआ था।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top