Haryana

अपडेट-सोनीपत पुलिस ने चचेरे भाई के हत्याराेपी काे पकड़ा

18 Snp-  सोनीपत: मृतक विजय का फाइल फोटो

सोनीपत, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

जिले के थाना सिविल लाइन पुलिस टीम ने चाकू मारकर युवक की हत्या करने के मामले में

मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशु

निवासी डेहा बस्ती, सुंदर सांवरी, जटवाड़ा, सोनीपत के रूप में हुई है।

पीड़ित

के भाई सोनू निवासी डेहा बस्ती, सोनीपत ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दी थी कि 17

फरवरी 2025 को उसके भाई विजय और चाचा के लड़के आशु के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर

कहासुनी हुई थी। उसी दिन रात को विजय अपने साथी मोनू के साथ गली में पवन की दुकान

के पास खड़ा था, जबकि सोनू भी वहीं मौजूद था। अचानक, आशु वहां पहुंचा और विजय से बहस

करने लगा। इस दौरान आशु ने चाकू निकालकर विजय की छाती पर वार कर दिया और मौके से फरार

हो गया।

घायल

विजय को तुरंत सिविल अस्पताल, सोनीपत ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित

कर दिया। इस मामले में थाना सिविल लाइन में अभियोग दर्ज किया गया। थाना सिविल लाइन

सोनीपत की जांच टीम के उपनिरीक्षक दलजीत ने अपनी पुलिस टीम के साथ त्वरित कार्रवाई

करते हुए मुख्य आरोपी आशु को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top