Chhattisgarh

ड्रोन सर्वे से शहरवासियों की संपत्तियों का रिकार्ड होगा दुरूस्त

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा व अन्य अतिथि उपस्थित।

धमतरी, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह ने आज मंगलवार को मध्यप्रदेश के रायसेन से नक्शा परियोजना का शुभारंभ किया।

धमतरी के पुरानी मंडी में आयोजित इस वर्चुअल कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर नवनिर्वाचित महापौर रामू रोहरा, कलेक्टर नम्रता गांधी सहित नवनिर्वाचित पार्षद और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए।

नक्शा परियोजना के तहत धमतरी नगरीय क्षेत्र में भूमि के रिकार्ड आनलाईन हो जाने से भविष्य में शहर के विकास के लिए योजनाएं बनाने में सहायता मिलेगी। इसके साथ ही पुराने और अधूरे रिकार्डों में सुधार होकर सरकारी दस्तावेजों और वास्तविक स्वामित्व में भी सुधार होगा। अतिक्रमण एवं वास्तविक भू-स्वामियों के बीच विवाद होने पर पूरी तरह सही और पारदर्शी अभिलेख आनलाईन पोर्टल पर सभी की पहुंच में रहेंगे। इससे स्वामित्व विवादों को निपटाने में तेजी आएगी। इसके साथ ही शहर की भूमि और सम्पत्तियों का सटिक रिकार्ड होने से आपदा प्रबंधन, शहरी भू प्रबंधन और कई प्रकार के कर निर्धारणों में भी आसानी होगी।

नक्शा परियोजना के तहत 18 फरवरी को स्थानीय पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के समक्ष ड्रोन प्रदर्शन कर शहर के ऊपर 10 मिनट तक उड़ाया गया और उसकी थ्री डी तस्वीर को नवनिर्वाचित महापौर रामू रोहरा, जनप्रतिनिधि, कलेक्टर गांधी और अधिकारियों ने लैपटाप पर अवलोकन किया। इस अवसर पर शहरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

देहरादून में सात दिन का प्रशिक्षण लेंगे नोडल अधिकारी

नक्शा परियोजना के सर्वे और अन्य कार्याें के लिए धमतरी जिले में 12 दल बनाए गए है, जिसका नोडल राजस्व विभाग और नगर निगम को बनाया गया है। साथ ही इसके सुचारू क्रियान्वयन के लिए अधीक्षक, भू अभिलेख शाखा दीपचंद भारती को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी भारती देहरादून में सात दिन का प्रशिक्षण लेकर इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे और धमतरी जिले में इसका क्रियान्वयन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि, भारत सरकार की यह महत्वपूर्ण परियोजना देश के 26 राज्यों और तीन केन्द्र शासित प्रदेशों के 141 जिले के 152 शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य से इस परियोजना के लिए धमतरी, जगदलपुर और अम्बिकापुर नगरीय निकायों का चयन किया गया है। धमतरी नगर निगम क्षेत्र सहित लगभग साढ़े 23 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का ड्रोन सर्वे किया जाएगा। धमतरी शहरी क्षेत्र में शामिल गोकुलपुर, सोरिदभाट, बठेना और हटकेश्वर में भी हवाई सर्वे किया जाएगा। ऐसे होगा सर्वे का काम नगर निगम धमतरी क्षेत्र का सबसे पहले चरण में ड्रोन से हवाई सर्वे कर ड्रोन से फोटो और वीडियो डेटा के रूप में संग्रहित किए जाएंगे। ड्रोन में लगे दो डी नादिर कैमरा और आब्लिक एंगल कैमरा से विभिन्न कोणों से भवनों और अन्य संरचनाओं की फोटोग्राफी की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top