CRIME

बीड़ में 336 ग्राम चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

धर्मशाला, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला की बीड़ पुलिस ने एक नशा तस्कर से 336 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बीड़ पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने बीड़ स्थित मेला ग्राऊंड बस पार्किंग में मुकेश कुमार उर्फ माका निवासी कोटली डाकखाना गुनेहड़, तहसील बैजनाथ, जिला कांगड़ा को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस संदर्भ में आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से भी इस तरह का काम करने वालों के बारे में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top