Madhya Pradesh

भोपालः मंत्री कृष्णा गौर ने भेल क्षेत्र में तीन करोड़ रुपये लागत की सड़कों के डामरीकरण का किया भूमि पूजन

भोपालः मंत्री कृष्णा गौर ने भेल क्षेत्र में तीन करोड़ रुपये लागत की सड़कों के डामरीकरण का किया भूमि पूजन

भोपाल, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने मंगलवार को गोविंदपुरा क्षेत्र में तीन करोड़ रुपये की लागत से होने वाले सड़क डामरीकरण के कार्य का भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गोविंदपुरा के नागरिकों की सुविधा और क्षेत्र के विकास के लिए हम सतत कार्य कर रहे हैं। निरंतरता के साथ क्षेत्र की प्रगति के कार्य जारी हैं।

राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने अधिकारियों से कहा कि सड़क मरम्मत के कार्य को प्राथमिकता से करें। उन्होंने महात्मा गांधी चौराहा से पिपलानी पेट्रोल पंप तक दो किलोमीटर सड़क के डामरीकरण कार्य लागत एक करोड़ 61 लाख रुपये है और चेतकब्रिज चौराहा से अवधपुरी रोड तक चार किलोमीटर में एक करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से होने वाले डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि सेवंतिका पेट्रोल पंप से गोविंदपुरा थाने तक डामरीकरण तथा अन्नानगर से डीआरएम तक एक करोड़ 16 लाख की लागत से पेचवर्क का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद मधु शवनानी, वी शक्ति राव, प्रताप बेस, गणेश राम नागर, शिवलाल मकोरिया, नारायण परमार, संजय शवनानी सहित जनप्रतिनिधि एवं रहवासी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top